ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरईद को लेकर दिनभर अलर्ट रहा प्रशासन, दौड़े अफसर

ईद को लेकर दिनभर अलर्ट रहा प्रशासन, दौड़े अफसर

फोटो-लेकर सतर्क रहा प्रशासन डीएम ने भी लिया शहर से लेकर शाहबाद तक का दौरा ईदगाह से लेकर मसजिदों तक पर सुरक्षा के इंतजाम रामपुर। निज संवाददाता ईद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी...

ईद को लेकर दिनभर अलर्ट रहा प्रशासन, दौड़े अफसर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 25 May 2020 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए अफसर दिन भर सड़कों पर घूमते हुए नजर आए। इस दौरान खुद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शहर से लेकर गांव तक की खाक छानते हुए नजर आए। अफसरों ने इस दौरान मास्क न पहनने वालों को भी चेताया।कोरोना वायरस के खौफ ने त्योहारों की खुशियों को भी फींका कर दिया। इस खौफ के बीच अब ईद का त्योहार मनाया गया। ईद के त्यौहार को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर कराते हुए मनाने का फैसला लिया गया था। साथ ही ईद की नमाज ईदगाह पर न अदा करने का फैसला लिया गया था। ईद की नमाज भी मस्जिद में केवल पांच लोगों की मौजूदगी में ही अदा करने की बात कही गई थी। इस आदेश का पालन कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन सोमवार की सुबह से ही सतर्क देखा गया। ईदगाह पर सुबह से ही फोर्स तैनात कर दी गई थी। साथ ही कई स्थानों पर बैरीकेडिंग की गई थी। मसजिदों के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे जिले को 17 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए थे। यह सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में ईद पर भ्रमणशील रहे। जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने सभी लोगों से कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सभी ऐतियाती कदम उठाने के साथ ही पूरी सावधानी बरतनी की अपील की। इस दौरान उन्होंने मिस्टन गंज, राजद्वारा, ज्वाला नगर, आगापुर रोड और शाहबाद नगर का भी दौरा किया। उन्होंने लोगों से कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना के संकट को टालें। डीएम ने लोगों से मास्क पहनने की भी अपील की। इसके अलावा अन्य अफसरों ने भी शहर का दौरा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें