ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरबिलासपुर में प्रशासन रहा अलर्ट... वाहनों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान

बिलासपुर में प्रशासन रहा अलर्ट... वाहनों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान

ि

बिलासपुर में प्रशासन रहा अलर्ट... वाहनों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 05 Aug 2020 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या में प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बॉर्डरों सख्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच हाईवे से होकर गुजरने वाले वाहनों को रोक-रोक कर पुलिस ने तलाशी ली और मास्क आदि लगाए रखने के लिए निर्देशित किया।बुधवार को उच्चधिकारियों के आदेश पर दोपहर के समय एसडीएम डॉ. राजेश कुमार एवं सीओ जयराम ने नगर में पुलिस बल के साथ भ्रमण किया।

उन्होंने नगर के मुख्य चौराहा, माटखेड़ा मार्ग, रामपुर-रुद्रपुर मार्ग, डाम कॉलोनी, सब्जी मंडी मार्ग, पुरानी तहसील रोड, सिनेमा रोड के अलावा मोहल्ला साहूकारा, शीरी मियां, भट्टी टोला सहित आदि मामलों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारियों ने उत्तराखंड बोर्डरों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने चार पहिया वाहनों को रोक रोककर उनकी तलाशी ली और मास्क आदि के लिए निर्देशित किया।

कोतवाल प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए नगर समेत क्षेत्र से लगने वाले बॉर्डर पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को रोक-रोककर तलाशी ली गई। तहसीलदार अशोक कुमार, नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी अपराध शाखा अमर सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा, रुद्र-बिलास चौकी प्रभारी राहुल गंगवार, उपनिरीक्षक ब्रह्मपाल गिरी, उपनिरीक्षक केपी सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें