ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरबिलासपुर, शाहबाद और दढ़ियाल के ईओ और जेई पर होगी कार्रवाई

बिलासपुर, शाहबाद और दढ़ियाल के ईओ और जेई पर होगी कार्रवाई

रामपुर नगर पालिका और नगर पंचायतों में कराए गए निर्माण कार्यों की जांच के लिए गठित तकनीकी जांच कमेटी की रिपोर्ट में तमाम खामियां मिली हैं,जिस पर...

बिलासपुर, शाहबाद और दढ़ियाल के ईओ और जेई पर होगी कार्रवाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 12 Jul 2022 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर नगर पालिका और नगर पंचायतों में कराए गए निर्माण कार्यों की जांच के लिए गठित तकनीकी जांच कमेटी की रिपोर्ट में तमाम खामियां मिली हैं,जिस पर बिलासपुर, शाहबाद और दढ़ियाल के ईओ व जेई की गर्दन फंसती नजर आ रही है। डीएम ने रिपोर्ट आने के बाद इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ द्वारा अप्रैल में 11 तकनीकी समितियां गठित की गई थी और प्रत्येक तकनीकी समिति में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही तकनीकी अभियंताओं को भी शामिल किया गया था। तकनीकी समिति की ओर से निकायों में कराए गए निर्माण कार्यों की जांच की गई थी,जिसकी रिपोर्ट निकायवार आ गई है। तकनीकी समिति द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार स्वार में हुए निर्माण कार्यों में 13 कार्यों के सापेक्ष छह कार्यो में कमियां पाई गई। मिलक में कुल 30 कार्यों में से एक कार्य में बिजली का कार्य अपूर्ण होने के साथ 27 कार्य अपूर्ण बताए गए। टांडा में कराए गए कार्यों से 10 कार्यों की जांच रिपोर्ट में धारकोर की फिनिशिंग खराब होने, नाली की एजिंग पर प्लास्टर क्षतिग्रस्त होने, पानी की पाइपलाइन का कनेक्शन लगाने हेतु इंटरलॉकिंग टाइल्स को उखाड़ने का उल्लेख किया गया है। रामपुर पालिका क्षेत्र में कराए गए कार्यों में से 57 कार्यों की जांच रिपोर्ट तकनीकी समिति द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें से नौ कार्यों के निर्माण में कमियां पाए जाने तथा नौ कार्य जांच के समय तक पूर्ण न होने का उल्लेख किया गया है। समिति द्वारा सैफनी में कराए गए 21 कार्यों की प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के अनुसार 20 कार्य पूर्ण तथा एक कार्य अनारंभ बताया गया। साथ ही तीन कार्यों में इंटरलॉकिंग शेष है। मसवासी की समिति द्वारा 13 कार्यों की प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में पांच कार्यों अधूरा पाया गया। नरपतनगर-डूंडावाला में कराए गए तीन कार्यों की समिति द्वारा की गई जांच में एक कार्य में पुलिया के ऊपर कराए गए चेंबर में कवर लगाए जाने की आवश्यकता का उल्लेख किया है। केमरी में कराए गए 11 कार्यों की जांच रिपोर्ट में समिति द्वारा दो कार्यों में भूमि विवाद के कारण कार्य अनारंभ होने तथा एक कार्य में नाले की दोनों दीवारों की साइड में मिट्टी भराई की आवश्यकता तथा एक अन्य कार्य में नाली के क्षतिग्रस्त प्लास्टर को मरम्मत कराए जाने की आवश्यकता बताई गई है। निकायों में कराए गए कार्यों की समितियों द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में पाई गई कमियों पर जिलाधिकारी द्वारा सख्त रुख अपनाया है । सभी ईओ व जेई को कार्यों के शिथिल पर्यवेक्षण के लिए चेतावनी जारी करते हुए इन सभी पाई गई कमियों का निराकरण 10 दिवस में कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने ईओ को सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बताया कि बिलासपुर, शाहबाद एवं दढ़ियाल की जांच रिपोर्ट अभी तक प्राप्त न होने पर सम्बंधित समिति के अधिकारियों को 03 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत न किये जाने पर आदेशों की अवहेलना के दृष्टिगत विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जायेगी। साथ ही बिलासपुर, शाहबाद एवं दढ़ियाल के ईओ व जेई को कार्यों की जांच में सहयोग न किये जाने, विभागीय कार्यों के प्रति मनमानी बरतने के दृष्टिगत इनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें