देश को टीबी मुक्त बनाने के अभियान की कवायद तेजी से चल रही है। दो जनवरी से प्रस्तावित दस दिवसीय अभियान के लिए शाहबाद एक्टिव केस फाइडिंग की ट्रेनिंग दी गई। इस बीच सीबी नेट से सोलह सैंपल भी लिए गए। देश को टीबी मुक्त बनाने का अभियान चल रहा है। इसके तहत सीबी नेट आधुनिक तकनीकि से गांव-गांव जाकर आशंकित लोगों के बलगम के नमूने भरे जा रहे हैं। रोगी पाए जाने पर पूरा उपचार कराया जाएगा। अब यह अभियान और व्यापक होगा।
दो जनवरी से बारह जनवरी के लिए विशेष अभियान चलेगा। जिसमें टीमें घर-घर जाकर आशंकित लोगों के सैंपल लेंगी। इसके लिए सोमवार को सीएचसी में एसीएफ की ट्रेनिंग दी गई। सैफनी, ऊंचागांव, टांडा, रम्पुरा, जगेसर टीमें जाएंगी। एसटीएस संजीव कुमार और एलटी विकल्प ने आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व वॉलिंटियर्स को अभियान की रूपरेखा समझाकर प्रशिक्षण दिया। वहीं, एसीएफ संजीव ने बताया कि किरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोलह कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। टीम में देवेंद्र कुमार, कुंदन सिंह, मुकेश आदि शामिल रहे।