ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुर89 परीक्षार्थियों ने छोड़ा यूनिवर्सिटी एग्जाम

89 परीक्षार्थियों ने छोड़ा यूनिवर्सिटी एग्जाम

सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हुई विश्वविद्यालय परीक्षा फोटो रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मंगलवार को भी सोशल डिस्टेंसिंग के बीच कराई गईं। परीक्षार्थियों को थर्मल...

89 परीक्षार्थियों ने छोड़ा यूनिवर्सिटी एग्जाम
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 08 Sep 2020 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मंगलवार को भी सोशल डिस्टेंसिंग के बीच कराई गईं। परीक्षार्थियों को थर्मल स्कैनिंग के बगैर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया गया। 89 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। राजकीय रजा डिग्री कॉलेज और राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों के हाथों को सेनिटाइज कराकर थर्मल स्कैनिंग करके के बाद कक्ष में प्रवेश दिया गया। राजकीय रजा डिग्री कॉलेज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पाली में स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल के 925 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 875 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में भी दोपहर और शाम की पारी में 520 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 481 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यहां भी 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय रजा डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ पीके वार्ष्णेय और राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा जा सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें