ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में कोरोना के 79 और रोगी

रामपुर में कोरोना के 79 और रोगी

रामपुर में कोरोना से चौबीस घंटे में 79 लोग और बीमार हो गए। संक्रमितों में होटल कारोबारी, तहसील कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले चौबीस घंटे में 115 मरीज...

रामपुर में कोरोना के 79 और रोगी
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 07 Sep 2020 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर में कोरोना से चौबीस घंटे में 79 लोग और बीमार हो गए। संक्रमितों में होटल कारोबारी, तहसील कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले चौबीस घंटे में 115 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापस चले गए हैं। इस तरह जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 38 सौ पार कर गई है।

रामपुर में कोरोना का कहर कम होते नजर नहीं आ रहा है। रामपुर में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 79 लोग और संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को एंटीजेन टेस्ट में 38 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं,जबकि चार सितंबर को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में भी 38 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा निजी लैब व ट्रूनेट से तीन संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में सिविल लाइंस की कैलाश कालोनी में रहने वाले होटल कारोबारी व उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा कृष्णा विहार मे रहने वाले तहसील कमी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला महिला अस्पताल, सेंटमेरी स्कूल की शिक्षिका व सीआरपीफ कर्मचारी के परिवार के सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में पिछले चौबीस घंटे में 79 मरीज मिले हैं,जबकि 115 लोग स्वस्थ्य होकर घर वापस चले गए हैं। इस तरह अब एडमिटेड मरीजों की संख्या 749 हो गई है। इस तरह जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3865 के पार कर गई है।

---------------------------

यहां मिले संक्रमित

कैलाश कालोनी, कृ ष्णा विहार, सीआरपीएफ, ज्वाला नगर, रजा टैक्सटाइल्स कालोनी, शिव विहार, रामनाथ कालोनी, अस्तबल कैंप, पीपल टोला, विष्णु विहार, घेर मियां खां, आवास विकास कालोनी, बिलासपुर, अजीतपुर, ज्वाला नगर, आगापुर, बीपी कालोनी, सेंटमेरी स्कूल।

------------------------

516 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई

रामपुर। चार सितंबर को लैब भेजे गए 716 सैंपल मे से 516 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने चार सिंतबर को 716 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे,जिसकी रिपोर्ट सोमवार को मिल गई। इस रिपोर्ट में 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जबकि 516 लोग निगेटिव आए हैं,जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है उनमें स्वास्थ्य, पुलिस व सीआरपीएफ कर्मी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें