सत्यापन के बाद ही कुंभ मेले में बस चला सकेंगे चालक
Rampur News - जनवरी में रामपुर डिपो की 61 बसें कुंभ मेले के लिए चलेंगी। चालकों को सत्यापन कराना अनिवार्य है। बसों में जीपीएस और पैनिक बटन की सुविधाएँ होंगी। बसें केसरिया रंग की होंगी और कुंभ का लोगो लगा होगा।...

जनवरी माह में रामपुर डिपो की 61 बसें कुंभ मेले में चली जाएंगी। ऐसे में इन बसों को चलाने वाले चालकों को पहले सत्यापन कराना होगा। इसके बाद ही वह कुंभ मेले में बस चला सकेंगे। सत्यापन के आदेश आने के बाद परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। संभागीय परिवहन विभाग ने एआरएम को सभी चालकों के सत्यापन करने के लिए कहा है। रामपुर डिपो में 80 बसें है। जिसमें से करीब पचास बसों को ही संचालन हो पाता है। चालक और परिचालकों की कमी के कारण शेष बसें खड़ी रह जाती है। यह परेशानी डिपो में करीब एक साल से चल रही है। इसको लेकर डिपो की ओर से कई बार शासन को लिखा भी जा चुका है। लेकिन,समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। अब जनवरी में प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ में रोडवेज के यात्रियों की परेशानी और बढ़ने वाली है। शासन ने रामपुर डिपो की 61 बसों की मांग की है। जिसके बाद दिल्ली, नोएडा के साथ अन्य लोकल मार्गों पर भी बसों की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही कुंभ मेले में जाने वाले चालकों के लिए भी सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। उनको आधार कार्ड और लाइसेंस दिखाकर सत्यापन कराना होगा। संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कुंभ मेले में जानी वाली रोडवेज बसों के चालकों को सत्यापन कराना होगा। इसकी प्रकिया शुरू कर दी गई है।
कुंभ बसों की मिलेगी लाइव लोकेशन
रामपुर। डिपो की 61 बसें प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जाएंगी।इन बसों को जीपीएस डिवाइस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) और बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) से लैस किया जा रहा है। जिससे यात्री मोबाइल ऐप से बसों की लाइव लोकेशन घर बैठे ले सकते हैं।
पैनिक बटन से मिल सकेगी मदद
रामपुर। यात्रियों को बस में कोई असुरक्षा महसूस होती है तो वह इस बटन को दबाकर सहायता ले सकता है। इसका संपर्क डिपो के कार्यालय से होगा। कार्यालय का कर्मचारी चालक-परिचालक से संपर्क करके यात्री से जानकारी लेगा।
भगवा रंग की होगी कुंभ जाने वाली बसेंं
रामपुर। कुंभ मेला जाने वाली 61 बसें केसरिया रंग की होगी। उन पर कुंभ का लोगो भी लगेगा। जिसको देखकर अलग से ही पहचाना जा सकेंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।