ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में बिजली चोरी में 48 पर मुकदमा दर्ज

रामपुर में बिजली चोरी में 48 पर मुकदमा दर्ज

बिलासपुर तहसील क्षेत्र में बिजली चैकिंग के दौरान विभागीय कर्मियों ने चोरी से बिजली जला रहे तहसील के 48 लोगों को खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बिजली विभाग की तहरीर पर सभी के...

रामपुर में बिजली चोरी में 48 पर मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 16 Jan 2020 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें

बिलासपुर तहसील क्षेत्र में बिजली चैकिंग के दौरान विभागीय कर्मियों ने चोरी से बिजली जला रहे तहसील के 48 लोगों को खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बिजली विभाग की तहरीर पर सभी के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मंगलवार और बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने तहसील में मौजूद पांच बिजलीघर कर्मचारियों के साथ मिलकर संघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली कर्मियों ने नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों के मीटर चेक करने के साथ-साथ बिजली का बिल जमा करवाने का आह्वान किया। साथ ही चैकिंग अभियान के दौरान विभागीय कर्मियों ने कुंडी डालकर चोरी से बिजली जला रहे करीब पैंतालिस लोगों को पकड़ लिया और उनके विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया। एसडीओ संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें