ग्रामीण इलाकों में कोरोना कर्फ्यू बेअसर, खुल रहीं दुकानें
शहर में कोरोना कर्फ्यू का असर भले ही दिख रहा हो लेकिन ग्रामीण इलाकों में कोई पालन नहीं किया जा रहा है। दुकानें बेरोकटोक खुल रही हैं। बुधवार को भी...

गजरौला। संवादाता
शहर में कोरोना कर्फ्यू का असर भले ही दिख रहा हो लेकिन ग्रामीण इलाकों में कोई पालन नहीं किया जा रहा है। दुकानें बेरोकटोक खुल रही हैं। बुधवार को भी ग्रामीण इलाकों में दुकानों के खुलने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। खुली दुकानों की वीडियो बनाकर दुकानदारों के चालान किए गए।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है। इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में बाजार रोजाना खुल रहे हैं। बुधवार को क्षेत्र के गांव नगलिया मेव अड्डे पर बाजार खुलने की सूचना पर बुधवार को पुलिस मौके पर पहुंची। ज्यादातर दुकानें खुली मिलीं। पुलिस ने खुली दुकानों की वीडियो बनाई। कईं दुकानों के चालान किए। पुलिस कार्रवाई के बीच कईं दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने कोविड गाइड लाइन का ग्रामीण इलाकों में भी कड़ाई से पालन करवाने की बात कही।
