ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में 2168 बच्चे मिले गंभीर अति कुपोषित

रामपुर में 2168 बच्चे मिले गंभीर अति कुपोषित

महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा संभव अभियान के तहत कराए गए सर्वे में 2168 गम्भीर अतिकुपोषित बच्चे चिन्हित किये गये। इन बच्चों को कुपोषण की श्रेणी...

रामपुर में 2168 बच्चे मिले गंभीर अति कुपोषित
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 26 Sep 2021 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा संभव अभियान के तहत कराए गए सर्वे में 2168 गम्भीर अतिकुपोषित बच्चे चिन्हित किये गये। इन बच्चों को कुपोषण की श्रेणी से बाहर लाने के लिए तैयारियां शुरूकर दी गई है।

कुपोषण उन्मूलन हेतु जनपद स्तर पर सुपोषित रामपुर- एक पहल अभियान का संचालन आरम्भ किया गया है तथा इस हेतु कन्सेप्ट नोट भी तैयार किया गया है, जिसमें किशोरी बालिका, गर्भवती, धात्री माता एवं कुपोषित बच्चों के पोषण प्रबन्धन हेतु कार्य योजना तैयार की गयी है। जिसके अनुसार कार्य किया जाना है। इसी संदर्भ में जनपद में चिन्हित गम्भीर अतिकुपोषित बच्चों हेतु दैनिक आहार के साथ-साथ अतिरिक्त आहार के रूप में कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से तैयार पोषण किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें