ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरडीसीबी के 13 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित डीसीबी के 13 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित

डीसीबी के 13 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित डीसीबी के 13 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई कुलवंत और देवकरन समेत जिला सहकारी बैंक के 13 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हो गए। तीन मई को नामांकन कराया गया था, जिन्हें गुरुवार को निर्वाचित घोषित कर दिया...

डीसीबी के 13 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित
डीसीबी के 13 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 11 May 2018 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई कुलवंत और देवकरन समेत जिला सहकारी बैंक के 13 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हो गए। तीन मई को नामांकन कराया गया था, जिन्हें गुरुवार को निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

जनपद में सहकारिता चुनाव की प्रक्रिया कई माह से चल रही है। अब तक डीसीडीएफ, क्रय बिक्रय समिति समेत कई एजेंसियों का चुनाव हो चुका है। अब जिला सहकारी बैंक का चुनाव चल रहा है। बैंक के 14 डायरेक्टर चुने जाना थे। साधन सहकारी समितियों से जो डेलीगेट चुने गए हैं, उनमें से डायरेक्टरों का चुनाव कराया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने एसडीएम बिलासपुर दुर्गा शंकर गुप्ता को आरओ बनाया गया है, जबकि जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक एचपी सिंह भी सहयोगी रहे।

तीन मई को डीसीबी में नामांकन कराया गया। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई कुलवंत सिंह औलख और देवकरण गंगवार समेत 13 ने नामांकन कराया था। नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसके बाद किसी ने नाम वापस नहीं लिया। गुरुवार को आरओ डीसीबी पहुंचे और नामांकन कराने वाले सभी 13 डायरेक्टरों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

यह बने डीसीबी के डायरेक्टर

कुलवंत औलख, देवकरन गंगवार, सुरेन्द्र गंगवार, राजेश सैनी, सुभाष गुप्ता, गुरचरन जीत सिंह, परम जीत सिंह, हरजिंदर सिंह, देवेन्द्र सिंह, लक्ष्मी देवी, नीलम यादव, हरपाल सिंह और कमलेश डायरेक्टर बने हैं।

देवकरन बन सकते हैं चेयरमैन

जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के लिए भाजपा की ओर से देवकरन गंगवार का नाम चर्चा में है। अब डीसीबी चेयरमैन बनने की बारी है, जिसके लिए नामांकन 11 मई को होगा। जरूरत हुई तो मतदान और मतगणना भी इसी दिन होना है।

डीसीबी चेयरमैन का चुनाव आज

जिला सहकारी बैंक का चुनाव शुक्रवार 11 कई को पूरा हो जाएगा। बैंक के 13 डायरेक्टर निर्विरोध चुन लिए गए। अब डीसीबी चेयरमैन का चुनाव होना है, जिसकी प्रक्रिया शुक्रवार 11 मई को होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें