ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरपुलिस, पालिका, रोडवेज,डाक कर्मी समेत 11 और सक्रमित

पुलिस, पालिका, रोडवेज,डाक कर्मी समेत 11 और सक्रमित

पुलिस, पालिका, रोडवेज,डाक कर्मी समेत 11 और सक्रमितपुलिस, पालिका, रोडवेज,डाक कर्मी समेत 11 और सक्रमितपुलिस, पालिका, रोडवेज,डाक कर्मी समेत 11 और सक्रमितपुलिस, पालिका, रोडवेज,डाक कर्मी समेत 11 और...

पुलिस, पालिका, रोडवेज,डाक कर्मी समेत 11 और सक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 16 Jul 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना के 11 और मामले सामने आए हैं। कोरोना पाजिटिव पाए गए लोगों में स्वार कोतवाली में तैनात तीन पुलिस कर्मी, पालिका, रोडवेज, डाक विभाग और एक-एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि आठ मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इस तरह अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 83 पहुंच गई है।

कोरोना के खौफ के बीच पिछले चौबीस घंटे में 11 मामले सामने आए हैं। कल रात कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। सभी के रिजल्ट ट्रू नेट मशीन के जरिए आए हैं। पाजिटिव पाए गए लोगों में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बृज विहार कालोनी निवासी पालिका कर्मी पाजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही सीएमओ दफ्तर बरेली में तैनात उसके पिता भी कोरोना की जद में आ गए हैं। दोनों का ट्रूनेट के जरिए टेस्ट कराया गया था। इसके अलावा घेर फारुख शाह निवासी एक महिला भी संक्रमित पाई गई है। उसकी डिलीवरी के बाद टेस्टिंग कराई गई थी। तीनों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके अलावा 11 जुलाई को भेजे गए 435 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है। इस रिपोर्ट में आठ लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पाजिटिव पाए गए लोगों में स्वार कोतवाली में तैनात तीन सिपाही भी शामिल हैं। यह तीनों पूर्व में संक्रमित साथी के संपर्क में आने कीवजह से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा रोडवेज का एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है। इसी तरह विकास नगर निवासी एक डाक कर्मी भी पाजिटिव पाया गया है। इसके अलावा कृष्णा विहार कालोनी निवासी एक महिला, बिलासपुर के माजुल्ला नगर निवासी एक महिला भी संक्रमित पाई गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुबोध कुमार शर्मा के मुताबिक रामपुर में पिछले चौबीस घंटे में कुल 11 पाजिटिव पाए गए हैं। चौबीस घंटे में आठ लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह रामपुर अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब 83 हो गई है।

----------------------

यहां मिले कोरोना पाजिटिव

---------------------

कृष्णा विहार कालोनी, विकास नगर, स्वार कोतवाली, बिलासपुर के माजुल्लानगर, मिलक के असदुल्लापुर, बृज बिहार कालोनी के पिता पुत्र, घेर फारुख शाह खां, रोडवेज कर्मी

-----------------------

आठ और मरीजों ने जीती जंग, डिस्चार्ज

रामपुर। आठ और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि कुल मिलाकर आठ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इनको अब होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब 75 रह गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें