राजपाल यादव ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, बोले- मेरे लाइफ के योद्धा थे
- फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव की बीमारी के चलते गुरुवार देर रात निधन हो गया। वह 83 साल के थे। नौरंग यादव का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 10 बजे गांव में ही किया गया।

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव की बीमारी के चलते गुरुवार देर रात निधन हो गया। वह 83 साल के थे। नौरंग यादव का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 10 बजे गांव में ही किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। एक्टर ने सोशल मीडिया पर भी पिता को लेकर पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने पिता को योद्धा बताया।
यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले बंडा के कुंडरा के रहने वाले फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव की 9 जनवरी को तबीयत बिगड़ी थी तो उनके परिवार वालों ने बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में दिल का ऑपरेशन कराया था, जहां उनकी इलाज चल रहा था। गुरुवार शाम तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिवार के लोग उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार रात करीब 2 बजे उनका का निधन हो गया। शुक्रवार को उनका शव अपने पैतृक गांव कुंडरा लाया गया। जहां शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने अपने पिता की पुरानी बातों को याद करते हुए कहा उनके पिता बंडा के एक छोटे से गांव में अपनी ननिहाल में आकर रहने लगे थे लेकिन उन्होंने हमारी शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया। जब हम एक स्कूल परीक्षा पास करते थे। तब हमारे पिता स्कूल के प्रिसिंपल से कहते थे कि हमारा बेटा पढ़कर पास हुआ है या अपनी तरफ से ही पास कर दिया है।
राजपाल यादव का कहना है कि पिता के आशीर्वाद से आज हम जानी मानी हस्तियों से मिलते हैं और उनके साथ बैठते हैं, लेकिन पिता के जाने का उन्हें बहुत बड़ा अफसोस है। राजपाल ने बताया कि आर्थिक तौर पर कमजोर होने पर भी पिता ने अपने बच्चों की शिक्षा पूरी कराई। राजपाल ने बताया कि उनके बड़े भाई श्रीपाल यादव ने भी गुरु बनकर हमें शिक्षा ग्रहण कराई। यहां तक उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर शिक्षा में योगदान दिया। राजपाल के पिता नौरंग यादव खेतीबाड़ी के साथ एक दूध की डेयरी भी चलाते थे।
हमारे जीवन के योद्धा थे पिता जी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजपाल यादव ने पिता को लेकर लिखा, "साथियों आज हमारी ऊर्जा हमारी शक्ति हमारे जीवन के योद्धा हमारे पूज्य पिता जी आज नहीं हैं हम लोगों के बीच में लेकिन उनका आशीर्वाद और उनसे ली हुई प्रेरणा सदेव हमारे साथ थी और रहेगी।"