Hindi NewsUP Newsrain heavy and very heavy rain alert of thunderstorm and lightning too up weather forecast

UP Rain: यूपी में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश, गरज-चमक-वज्रपात का भी अलर्ट

संक्षेप: पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय रहा। इस दौरान में पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 17 सितम्बर को भी पश्चिमी से लेकर पूर्वी यूपी तक कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। 

Wed, 17 Sep 2025 03:23 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
UP Rain: यूपी में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश, गरज-चमक-वज्रपात का भी अलर्ट

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर तेवर दिखा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का माहौल बना हुआ है। मौसम विभाग ने 17 सितम्बर को भी पश्चिमी से लेकर पूर्वी यूपी तक कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात होने की भी संभावना है। लखनऊ और आसपास के बारे में अनुमान जताया गया है कि यहां बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय रहा। इस दौरान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, यूपी के दोनों संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन भी दर्ज किया गया और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं झोंकेदार हवा दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:यूपी के कॉलेजों में अब मनमानी नहीं, संसाधनों के हिसाब से तय होगी फीस

मौसम विभाग के अनुसार 17 सितम्बर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 17 सितम्बर को अनेक स्थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17 सितम्बर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के वज्रपात की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 सितम्बर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की सम्भावना है। 17 सितम्बर को संभाग में कहीं-कभी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें:यूपी में गजब हो गया, एक ही आदमी एक साथ 6 जिलों में नौकरी करते मिला; ली सैलरी

18 सितम्बर को संभाग में कुछ स्थानों पर और 19 सितम्बर को संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जबकि पूर्वी उततर प्रदेश में 18 सितम्बर को अनेक स्थानों पर और 19 सितम्बर को कुछ स्थानों बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 18 और 19 सितम्बर को पूर्वी उत्तर प्रदेशम में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |