Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़railway track safety challenge sometimes pandrol clip missing sometimes injury on track grp rpf alert

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बनी चुनौती, कभी पेंड्रोल क्लिप गायब, कभी पटरी पर चोट; GRP-RPF अलर्ट पर

  • देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली दून-नैनी जनशताब्दी बुधवार रात हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई। बिलासपुर-रुद्रपुर सिटी के होम सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे के खंभा रखा था। लोको पायलट की होशियारी से ट्रेन को पहले रोक लिया गया। GRP-RPF की टीमें सतर्क हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 11:59 PM
share Share

Railway Track Safety: देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली दून-नैनी जनशताब्दी बुधवार रात हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई। बिलासपुर-रुद्रपुर सिटी के होम सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे के खंभा रखा था। लोको पायलट की होशियारी से ट्रेन को पहले रोक लिया गया। भले यह घटना पूर्वोत्तर रेलवे में हुई हो पर इसका असर मुरादाबाद मंडल(उत्तर रेलवे)में भी नजर आया। एनईआर से सटा होने से रेल मंडल में इसे लेकर नए सिरे से संरक्षा पर मंथन होने लगा है। रेल अधिकारी संरक्षा को लेकर उधेड़बुन में है। सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने के अलावा जीआरपी व आरपीएफ की टीमें सतर्क हैं।

बिलासपुर-रुद्रपुर सिटी की घटना में संदिग्धों की खोजबीन चल रही है। पर रेलवे ट्रैक की संरक्षा एक बार फिर रेलवे के लिए चुनौती बनी है। मुरादाबाद व एनईआर(पूर्वोत्तर रेलवे) में रेल पटरी से छेड़छाड़ की घटना नही है। बरेली के भोजीपुरा रेलवे ट्रैक पर पिंड्रोल क्लिप खुले मिले थे। यह मामला इस साल जनवरी का है। रेलवे ट्रैक पर 41 पेंड्रोल क्लिप निकाले गए। घटना में खुराफातियों की साजिश का मामला सामने आया था। हालांकि यह मामला भी एनईआर क्षेत्र का रहा। आरपीएफ में रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मगर मंडल में मोअज्जमपुर-गजरौला सेक्शन के बीच बिजनौर में चेंज ओवर व सिग्नल में छेड़छाड़ के मामले पहले भी आए थे।

उत्तर प्रदेश में कानपुर,कासगंज व गाजीपुर में ट्रेन गिराने की कोशिशों हुई है। अब पड़ोस में बिलासपुर-रुद्रपुर के बीच नैनी को गिराने की कोशिश को लेकर मुरादाबाद रेल प्रशासन गंभीर है। मंडल में रेलवे ट्रैक की निगरानी कड़ी करने की कवायद हो रही है। अभी मानसून व विंटर सीजन में होने वाली पेट्रोलिंग को नियमित करने जैसे उपायों पर मंथन होने लगा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि हादसा रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएंगी।

उलझी पुलिस, ट्रेन पलटाने की साजिश हुई या किसी ने की शरारत

रुद्रपुर स्टेशन से कुछ पहले रेलवे ट्रैक पर खंभा रखकर दून-नैनी जनशताब्दी (12091) को पलटाने की साजिश को लेकर रेल अधिकारी ही नहीं पुलिस भी उलझी है। जांच की जा रही है कि यह घटना वास्तव में किसी बड़ी साजिश का हिस्सा थी या फिर किसी की शरारत। मुरादाबाद-लखनऊ रेलखंड के अधिकारियों के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ भी सभी पक्षों की जांच कर रही है। एसपी रेलवे -आशुतोष शुक्ला का कहना है कि दून-नैनी जनशताब्दी मामले की जांच जारी है। इसके लिए सीसीटीवी चेक किए गए हैं। साथ ही तीन लोग हिरासत में भी लिए गए हैं। जल्द ही सच सामने होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें