विरासत और संस्कृति को ध्यान रखकर हो काम, रेल मंत्री बोले, वर्ल्ड क्लास बनेगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता
Sun, 9 Feb 2025, 04:58:PM
Follow Us on

गोरखपुर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आह्वान है। इसकी समीक्षा की गई है। काम तेज़ी से चल रहा है। गोरखपुर स्टेशन का डिज़ाइन संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उसी अनुसार स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। इस काम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। रेलमंत्री ने रविवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही। इसके बाद वह स्पेशल ट्रेन से बेतिया के लिए रवाना हो गए।

रेलमंत्री रविवार को 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुचे। वहाँ से वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रांजिट एसी लाउंज में बैठक कर अधिकारियों से स्टेशन निर्माण सम्बंधी जानकारी ली। लाउंज का निरीक्षण किया और रेलवे के जीएम से उन्होंने रेलवे स्टेशन निर्माण के संबंध में एक एक बिंदु की गहनता से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चर्चा में आया है गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बन रहा है। इस टर्मिनल को ध्यान में रखकर गोरखपुर और रेलवे स्टेशन के बीच नए स्टेशन बनाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए एयरपोर्ट निदेशक और रेलवे की जीएम को निर्देश दिए गए कि वह बैठकर इसकी प्लानिंग कर लें। इसके बाद मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की जाएगी।

मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद जो सुविधाजनक होगा उसके अनुसार स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर ट्रेड यूनियन ने रेलमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान एनई रेलवे मेंस कांग्रेस कारखाना मंडल के संरक्षक शंभू नाथ सिंह विशेन के नेतृत्व में मंडल मंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, केंद्रीय नेता प्राण शाही अध्यक्ष अनिल निषाद, विनय यादव आदि मौजूद रहे। मंडल मंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने कर्मचारी एवं रेल हित के संबंध में 12 सूत्रीय ज्ञापन दिया।

ऐप पर पढ़ें
Gorakhpur NewsRailway NewsAshwini Vaishnaw
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोस्टॉक मार्केटलॉगिनमेरे रिवॉर्ड
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।