ट्रेन के इंजन को धक्का देकर रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन तक पहुंचाया, बिजनौर से सामने आया वीडियो
- यह वीडियो बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास नगीना रेलवे फाटक के पास का बताया जा रहा है। चांदपुर की तरफ से बिजनौर आ रहा एक टावर वैगन अचानक रेलवे ट्रैक पर खराब हो गया। इस पर रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी गई, जिन्होंने मिलकर टावर वैगन को धक्का देकर नगीना रेलवे फाटक से बिजनौर स्टेशन तक पहुंचा दिया।
यूपी के बिजनौर से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पटरी पर बिगड़े ट्रेन के इंजन को कुछ लोग धक्का देते नज़र आ रहे हैं। ये रेलवे के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इंजन में खराबी आने के बाद इन कर्मचारियों ने इसी तरह उसे रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो काफी चर्चा हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास नगीना रेलवे फाटक के पास का है। यहां चांदपुर की तरफ से बिजनौर आ रहा एक टावर वैगन अचानक रेलवे ट्रैक पर खराब हो गया। इस पर रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी गई, जिन्होंने मिलकर टावर वैगन को धक्का देकर नगीना रेलवे फाटक से बिजनौर स्टेशन तक पहुंचा दिया। इसकी लाइव वीडियो एक राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।
पहले भी सामने आई थीं ऐसी तस्वीरें
इसके पहले भी इसी साल मार्च महीने में यूपी अमेठी जिले से ऐसी तस्वीरें वायरल हुई थीं। वहां रेलवे के अधिकारियों के लिए बनी डीपीसी ट्रेन पटरियों के बीच में खराब हो गई थी। दावा किया गया कि कर्मचारियों ने ट्रेन को धक्का देकर मेन लाइन से लूप लाइन में पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।