World Disability Welfare Day Events Held in Raebareli Highlight Rights of Disabled दिव्यांगता दिवस पर बांटे गए उपकरण, दिया गया योजनाओं का लाभ, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsWorld Disability Welfare Day Events Held in Raebareli Highlight Rights of Disabled

दिव्यांगता दिवस पर बांटे गए उपकरण, दिया गया योजनाओं का लाभ

Raebareli News - रायबरेली में विश्व दिव्यांग कल्याण दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकास भवन में राष्ट्रीय दिव्यांग महासभा की सभा हुई, जहां दिव्यांगों के अधिकारों की बात की गई। सीबीएसएम संस्थान ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीTue, 3 Dec 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगता दिवस पर बांटे गए उपकरण, दिया गया योजनाओं का लाभ

रायबरेली, संवाददाता। विश्व दिव्यांग कल्याण दिवस पर कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकास भवन में राष्ट्रीय दिव्यांग महासभा की ओर सभा आयोजित की गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद बघैला ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी दिव्यांगों के जीवन को उठाने के कोई प्रयास नहीं किए गए। सभी ने सिर्फ छलने का काम किया है।उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को भी उनको अधिकार दिया जाए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हकीक उल्ला, प्रदेश महासचिव रामचंद्र गौतम, आरबी पाठक, हंसराज, संतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं सीबीएसएम संस्थान की ओर से संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगज अधिकारी व विशिष्ट अतिथि बिरला सीमेंट के ईकाई प्रमुख रहे। मां सरस्वती की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करने के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दिव्यांगजन अधिकारी ने कहा कि सीबीएसएम रायबरेली स्पीच एंड हियरिंग इंस्ट्टीयूट दिव्यांगों के लिए बेहतर काम कर रहा है। इस मौके पर संस्था के उप प्रबंधक रत्नेश प्रताप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।