सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत
संक्षेप: Raebareli News - ऊंचाहार क्षेत्र में दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक बाइक सवार मवेशी से टकराया, जबकि दूसरा बेरिकेडिंग से टकरा गया। तीन लोग घायल हुए हैं और सभी को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शवों को...
ऊंचाहार/जगतपुर, संवाददाता। सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक बाइक सवार की मवेशी से टकराकर तो दूसरे बाइक सवार की बेरिकेडिंग से टकराकर जान चली गई। हादसों में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। ऊंचाहार क्षेत्र के बटऊआपुर मजरे कोटिया चित्रा निवासी रावेन्द्र 32 वर्ष अपने भाई अखिलेश 30 वर्ष, चाचा सुक्खू 50 वर्ष व बेटे अमर उर्फ सत्यम 8 वर्ष के साथ बाइक से जा रहे थे। वह गुरुवार को जगतपुर थाना क्षेत्र के भोजराज का पुरवा गाँव में ननिहाल में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रात में लौटते समय पूरे बाबा मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव के पास लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे मवेशी से बाइक की टक्कर हो गई।

घटना में बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायलों को जगतपुर सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने रावेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। अमर को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दरियापुर स्थित एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव की सूचना पर परिजन सीएचसी पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। जगतपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज डिहवा निवासी ऋतुराज सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह घर से सलोन आईटीआई में परीक्षा देने गया था। गुरुवार देर रात लौटते समय पारी गांव के पास शांति इंटर कॉलेज के सामने पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग से उसकी बाइक टकरा गई। इसमें वह घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां से उसे पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पीजीआई में शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया की मामले की जानकारी नहीं है। सड़क हादसे में घायल एक अधेड़ की एक महीने बाद मौत हो गई। क्षेत्र के छोटा सरबहदा गाँव निवासी अतुल कुमार ने बताया कि उसके पिता रामगोपाल 53 वर्ष की 19 जून को जमुनापुर से सब्जी लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी किशुनदासपुर गाँव के पास वाहन की टक्कर से घायल हो गये थे। उनका लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। परिजन उन्हें गुरुवार को घर लेकर आ गए थे। शुक्रवार दोपहर उनकी मौत हो गई। बेटे अतुल ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




