Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीTruck Overturns in Bachhrawan to Avoid Hitting Cyclist Driver Injured

साइकिल सवार को बचाने में ट्रक खाई में पलटा, चालक घायल

बछरावां-मौरावां मार्ग पर समोधा गांव के पास एक ट्रक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में खाई में पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आईं। ट्रक बैंगलोर से गोरखपुर जा रहा था और रेलवे का सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीFri, 16 Aug 2024 05:19 PM
share Share

बछरावां,संवाददाता। बछरावां-मौरावां मार्ग पर समोधा गांव के निकट बीती रात साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक ट्रक खाई में पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक को चोटें आ गई। बैंगलोर से रेलवे का सामान लादकर गोरखपुर जा रहा ट्रक जैसे ही समोधा गांव के पास पहुंचा कि इसी दौरान गजियापुर मोड से एक ट्रैक्टर निकला और उसको देखते ही पीछे से आ रहा साइकिल सवार घबरा गया और अपनी साइकिल दाहिनी ओर लेकर भागा । इसी दौरान पीछे आ रहा ट्रक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में सड़क के किनारे खाई में पलट गया। ट्रक पर रेलवे के पत्थर के गाटर लदे हुए थे। हादसे में ट्रक चालक राजू को गंभीर चोटे आ गई। उसका इलाज प्राइवेट चिकित्सक के यहां किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें