Transport Workers in Raebareli Facing Two Months of Unpaid Salaries Due to Agency Negligence आउटासोर्सिंग के परिचालकों का दो माह से वेतन बकाया, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsTransport Workers in Raebareli Facing Two Months of Unpaid Salaries Due to Agency Negligence

आउटासोर्सिंग के परिचालकों का दो माह से वेतन बकाया

Raebareli News - रायबरेली डिपो में काम कर रहे 50 आउटसोर्सिंग परिचालकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। टी एंड एम एजेंसी की लापरवाही के कारण कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एजेंसी ने ईपीएफ कटौती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीMon, 30 Dec 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on
आउटासोर्सिंग के परिचालकों का दो माह से वेतन बकाया

रायबरेली,संवाददाता। परिवहन निगम के रायबरेली डिपो में काम कर रहे आउटसोर्सिंग के पचास परिचालकों को दो माह से बकाया वेतन नहीं मिल पा रहा है। इसमें संबंधित एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि स्थानीय डिपो स्तर से एजेंसी से ईपीएफ कटौती की धनराशि को परिचालकों के खातों में भेजने के संबंध में रिपोर्ट मांगी है, लेकिन एजेंसी ने अब तक यह रिपोर्ट नहीं भेजी है। रायबरेली डिपो में टी एंड एम एजेंसी के 50 परिचालक काम कर रहे हैं। नियमानुसार, एजेंसी को ईपीएफ की कटौती करके परिचालकों के खातों में हर माह जमा करना है। इसमें एजेंसी की ओर से परिचालकों के वेतन से ईपीएफ की कटौती भी कर ली गई है, लेकिन उसके बावजूद कर्मचारियों के खातों में जमा नहीं किया है। जानकारी मिलने पर डिपो से एजेंसी से रिपोर्ट तबल की, लेकिन एजेंसी जवाब देने में आनाकानी कर रही है। इसी कारण परिचालकों को करीब दो माह से वेतन नहीं मिल पा रहा। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष प्रमोद भास्कर ने बताया कि एजेंसी के स्तर से कर्मियों का शोषण किया जा रहा है। एजेंसी को कटौती किए गए ईपीएफ परिचालकों के खातों में जमा करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन एजेंसी की ओर से जवाब नहीं दिया जा रहा है। इसी कारण दो माह से परिचालकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।