साइकिल सवार वृद्ध को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, मौत
रायबरेल (सरेनी)। सोमवार को जानवरों का दाना लेकर साइकिल से घर जा रहे वृद्ध को

रायबरेल (सरेनी)। सोमवार को जानवरों का दाना लेकर साइकिल से घर जा रहे वृद्ध को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना दरियाव खेड़ा तिराहे पर हुई। थाना क्षेत्र के दुर्गा खेड़ा मजरे गोविंदपुर गांव के रहने वाले शिव बहादुर (60 वर्ष ) आज सुबह करीब दस बजे भूरे मऊ गांव से साइकिल से दाना लेकर घर जा रहे थे ।जैसे ही वह दरियाव खेड़ा तिराहे पर पहुंचे तो पावर हाउस की ओर से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह साइकिल से गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना से कोहराम मच गया। मृतक की बेटियां गुड्डी, शारदा, साधना और बेटे सर्वेश का रो-रो कर बुरा हाल है। ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।