ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीयात्रियों की जान खतरे में डाल रहे टेम्पो चालक

यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे टेम्पो चालक

महाराजगंज। महाराजगंज रायबरेली मार्ग पर डग्गामार वाहन टेंपो चालक चंद्र रुपयों की...

यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे टेम्पो चालक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीSat, 21 Jan 2023 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराजगंज। महाराजगंज रायबरेली मार्ग पर डग्गामार वाहन टेंपो चालक चंद्र रुपयों की लालच सवारियों को पीछे लटकाने से बाज नहीं आ रहे हैं । जबकि मार्ग पर ही जिले का सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय भी मौजूद है । इसके बाद भी इन डग्गामार वाहनों पर एआरटीओ की आमद रफ्त का भी कोई असर नहीं है। शासन द्वारा समय-समय पर चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह भी इन्हीं डग्गामार वाहन चालकों की लापरवाही का शिकार हो रहा है । इसके जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

महाराजगंज रायबरेली मार्ग पर करीब 62 टेंपो प्रतिदिन चलते हैं । इस मार्ग पर वाहन चालकों की लापरवाही से आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इसके बाद भी डग्गामार वाहन चालकों द्वारा सवारियों को पीछे लटका कर चलने का क्रम जारी है । रायबरेली से महाराजगंज आ रही टेंपो को एआरटीओ कार्यालय के नजदीक मोबाइल पर कैद किया। टेंपो के पीछे दो सवारियां लटककर सफर कर रही थी । टेंपो चालक को टेंपो पर लटककर चल रही सवारियों को लेकर कोई गुरेज भी नहीं था। टेंपो चालको ने बताया टेंपो पर सवारी लटका कर चलना हम लोगों की मजबूरी है । क्या मजबूरी है के सवाल पर टेंपो चालक बताते हैं उन्हें प्रतिमाह मार्ग पर चलने के लिए सुविधा शुल्क भी देना पड़ता है। डग्गामार वाहनों का कमोबेश यही हाल महाराजगंज हैदर गढ़ एवं इन्हौना मार्ग तथा बछरावां मार्ग का भी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें