किशोरी संग छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
सिंहपुर। संवाददाता इन्हौना थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय नाबालिग के साथ एक युवक...
सिंहपुर। संवाददाता
इन्हौना थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय नाबालिग के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपी युवकों ने बालिका से अभद्रता करते हुए उसे मारा पीटा। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी गई है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी शनिवार देर शाम गांव के एक घर में दूध देने जा रही थी। तभी युवक अपने एक अन्य साथी के साथ नशे की हालत में आया और जबरन रास्ते में मेरी बेटी को रोक कर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी युवकों ने अभद्रता की और मारने पीटने लगे। बेटी का शोर सुनकर बाहर आए तो दोनों मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी सिंहपुर भेजा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।