स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता से जागरूक किया
Raebareli News - रायबरेली के नगर पंचायत परसदेपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ शौचालय अभियान और स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने पेंटिंग और पेंट माई टॉयलेट प्रतियोगिता में भाग लिया, जिससे...

रायबरेली, संवाददाता। नगर पंचायत परसदेपुर में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत स्वच्छ शौचालय अभियान एवं स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। पेंटिंग और पेंट माई टॉयलेट प्रतियोगिता करा कर बच्चों के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वालें बच्चों को सम्मानित भी किया गया। नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी निमिषा भरतद्वाज ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आप सब को अपने-अपने वार्ड में पार्को के रखरखाव, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ वार्ड, स्वच्छ विद्यालय मिशन को कामयाब बनाना हैं। इस मौक़े पर विद्यालय के छात्र और वार्ड के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।