Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsSuspicious Death of Young Man Found in Pond Near Liquor Shop
रायबरेली-संदिग्ध हालात में खंती में पड़ा मिला युवक का शव

रायबरेली-संदिग्ध हालात में खंती में पड़ा मिला युवक का शव

संक्षेप: Raebareli News - शिवगढ़ के असहन जगतपुर गांव में 35 वर्षीय श्रवण कुमार का शव देशी शराब के ठेके के पास खंती में मिला। युवक नशे का आदी था और उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले...

Sun, 10 Aug 2025 11:32 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रायबरेली
share Share
Follow Us on

शिवगढ़,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में देशी शराब के ठेके सामने स्थिति खंती में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र के हसवा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र तेज बहादुर पासी का शव क्षेत्र के असहन जगतपुर गांव के पास स्थिति देशी शराब के ठेके पास खंती में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार श्रवण कुमार नशे का आदी था और अपने पिता व दादा से अलग रहकर मजदूरी करके पेट पालता था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उसकी पत्नी की पहले उसे छोड़कर जा चुकी है। बीते शनिवार को रक्षाबंधन के दिन सुबह वह घर से निकला था और दस बजे के करीब लोगों ने उसे शराब ठेके के सामने पानी भरी खंती में औंधे मुंह पड़ा देखा। थानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि प्रथम दृष्टया नशे की हालत में खंती में गिरने से मौत होना प्रतीत होता है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की स्थिति स्पष्ट होगी।