हरियाली तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया
सुहागिन महिलाओं ने सखी ग्रुप के साथ हरियाली तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जैसे डांस, सिंगिंग, रैंप वॉक, श्रृंगार और तीज क्वीन।
रायबरेली, संवाददाता। सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाली तीज का पर्व बहुत महत्व रखता है। इस व्रत के द्वारा वो माता पार्वती से सदा सुहागिन होने का वरदान मांगती हैं। सखी ग्रुप ने पिछले साल की तरह ही इस साल भी हरियाली तीज का त्योहार बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। हरियाली तीज के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें डांस प्रतियोगिता, सिंगिंग प्रतियोगिता, रैंप वॉक, श्रृंगार प्रतियोगिता तथा तीज क्वीन प्रतियोगिता में महिलाओं ने भाग लिया। सिंगिंग कम्पटीशन में सोनी कपूर व गरिमा अवस्थी बिजयी रही। डांस में आकांक्षा तिवारी व दीप्ति गुप्ता, गेम में मंजू व साधना बिजयी रही। किरन यादव तीज क्वीन बनी। इस मौके पर रेनू यादव, गुंजन कक्कड़, श्वेता वर्मा, सुरभि कपूर, सपना अग्निहोत्री तथा कंचन उपाध्याय समेत अन्य महिलाएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।