ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीरोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली में हुई भिड़ंत एक की मौत, एक दर्जन घायल

रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली में हुई भिड़ंत एक की मौत, एक दर्जन घायल

क्रासर-बछरावां-लालगंज मार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के नन्दाखेड़ा गांव के पास रात करीब नौ...

रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली में हुई भिड़ंत एक की मौत, एक दर्जन घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीFri, 11 Nov 2022 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रासर-बछरावां-लालगंज मार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के नन्दाखेड़ा गांव के पास रात करीब नौ बजे हुआ हादसा

क्रासर-हादसे में फतेहपुर जनपद के खागा के रहने वाले युवक की हुई मौत

बछरावां। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बछरावां-लालगंज मार्ग पर थाना क्षेत्र के नन्दाखेड़ा गांव के पास रोडवेज की अनुबंधित बस और ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

शुक्रवार देर शाम करीब नौ बजे बांदा-बहराइच हाईवे पर नंदा खेड़ा गांव के पास एक रोडवेज की अनुबंधित बस की ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई । हादसे में बस में सवार अनुराग (28), सचिन (22) , अजय कुमार (32) निवासी खागा जनपद फतेहपुर, धर्मेंद्र (35), विमल कुमार (58) निवासी दयालुपुर, आरके सिंह (58) निवासी सुदन खेड़ा लालगंज, अल्पेश गौतम (29), सुरेंद्र कुमार (60), सचिन कुमार (22) निवासीगण फतेहपुर, रजनीश (21) लालगंज समेत अन्य लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जगदीश यादव ने आनन-फानन बस के अंदर फंसे घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने अजय कुमार निवासी हुसैनगंज, विनोद कुमार निवासी दयालपुर लालगंज, अल्पेश गौतम, सुरेंद्र कुमार को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं 20 वर्षीय उज्जवल मौर्य पुत्र सुरेश मौर्या निवासी पत्थरकटा सिविल लाइन जनपद फतेहपुर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर जगदीश यादव ने बताया कि हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

तेज धड़ाम की आवाज से बस में सवार यात्री सन्न

क्रासर-लखनऊ से फतेहपुर जा रही सवारियों से भरी बस से रात करीब नौ बजे नन्दाखेड़ा गांव के सामने हुआ हादसा

क्रासर-हादसे के बाद बस में सवार यात्री एक दूसरे पर जाकर गिरे, बस के अंदर मची चीख पुकार

रायबरेली। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बांदा-बहराईच मार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के नन्दाखेड़ा गांव के सामने रोडवेज की अनुबंधित बस और ट्रैक्टर-ट्राली में हुई भिड़ंत के बाद जहां एक युवक की मौत हो गई तो वहीं बस में सवार यात्रियों में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और लोग एक दूसरे की सीट पर उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, तो वहीं बस में सवार दूसरे यात्री सहमे हुए नजर आए।

शुक्रवार की शाम लखनऊ से सवारियों को लेकर फतेहपुर की ओर चली बस अचानक बछरावां थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गई। रोडवेज बस बछरावां बस स्टाप में रुकने के बाद लालगंज की ओर चली कि अचानक कुछ दूर चलने पर एक तेज धमाके की आवाज से बस में सवार यात्री अपनी सीट से उछलकर दूसरे यात्रियों के ऊपर गिर पड़े। जब तक कुछ समझ पाते कि बस के अंदर घायल हुए यात्री के खून से कपड़े लाल गए। हादसे के बाद मची चीख-पुकार से आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन मौके का नजारा देखकर गांव वाले भी दंग रह गए। सूचना पाते ही चंद मिनट पर थाने की पुलिस टीम पहुंच गई और फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर बस के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाना शुरु कर दिया गया। हादसे में जहां बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पाकर डीएम भी जिला अस्पताल पहुंच गईं और घायलों को देखा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें