Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsRae Bareli Meeting Rahul Gandhi Reviews 38 Department Plans Amid Concerns

राहुल गांधी ने लगाई क्लास,होमवर्क करके नहीं आए कई अफसर

Raebareli News - रायबरेली में सांसद राहुल गांधी ने 38 विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में खराब सड़कों, जिला अस्पताल की समस्याओं और पीएम आवास की सूची सहित 102 बिंदुओं पर चर्चा हुई। अधिकारियों की कमी को लेकर नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीFri, 12 Sep 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी ने लगाई क्लास,होमवर्क करके नहीं आए कई अफसर

रायबरेली। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की 2.17 घंटे चली बैठक में सांसद राहुल गांधी ने 38 विभागों की योजनाओं समीक्षा कर डाली। इसमें 102 बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिला अस्पताल, खराब सड़कें, पीएम आवास की सूची, कस्तूरबा विद्यालयों के छात्रावास हैंडओवर नहीं होने आदि के सवाल उठाए गए। बैठक में कई अधिकारी होम वर्क करके ही नहीं आए तो नेता प्रतिपक्ष ने उनकी क्लास लगा दी। सांसद ने डीएम से सभी पर कार्रवाई करके आवगत कराने के लिए कहा है। कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में गुरुवार को अपरान्ह 12.04 बजे सांसद राहुल गांधी वहां पहुंचे। उनके पहुंचते ही बैठक शुरू हुई।

इसमें 38 विभागों के 102 विंदुओं पर चर्चा शुरू हुई। एक सदस्य ने कस्तूरबा विद्यालय के छात्रावासों को हैंडओवर न करने की बात कही, जिस पर बीएसए ने कहा कि एक माह में हैंडओवर कराकर संचालन करा दिया जाएगा। नहरों की सही ढंग से सफाई न कराने व सिल्ट न उठाने से फिर नहर में जाने की बात उठी। अध्यक्ष ने डीएम से इस मसले को दिखवाने के लिए कहा। बैठक में राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना की सूची उपलब्ध कराने और आवेदनों का सत्यापन कराकर लाभ दिलाने की बात उठायी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष अभी तक 495 को परिवारों को लाभ दिया जा चुका है। फसल बीमा योजना के तहत 19 लोगों को लाभ दिए जाने के मामले का सत्यापन कराने को कहा गया। मनरेगा के सोशल आडिट की बात पर डीडीओ अरुण कुमार ने बताया कि नौ विकास खंडों का आडिट हो चुका है। बैठक में डीएम हर्षिता माथुर, सीडीओ अर्पित उपाध्याय, एसपी डा. यशवीर सिंह आदि मौजूद रहे। कैसे अधिकारी हो, जानकारी ही नहीं है: शर्मा अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दरीबा से कठगर मार्ग की खस्ता हालत पर जानकारी चाही तो आरईडी के अधिशाषी अभियंता कोई जवाब नहीं दे सके। सांसद ने कहा कि कैसे अधिकारी को आप को कोई जानकारी ही नहीं है। उन्होंने डीएम से इसकी जांच कराकर मरम्मत कराने को कहा। जल जीवन मिशन शहरी के तहत सिविल लाइन में बनी सड़क व मनिका रोड के निर्माण की बात उठायी। इसका भी कोई सही जवाब नहीं मिल पाया। रायबरेली-सुलतानपुर मार्ग की खस्ताहालत की जानकारी भी एनएचएआई नहीं दे सका। अपात्रों से किसान निधि वापस न लेने का मुद्दा उठा सलोन विधायक अशोक कोरी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपात्र पाए गए 155 किसानों के मामले में कार्यवाही के बारे में जानकाी चाही। डीडी कृषि ने कहा कि उन्हें सूची से हटा दिया गया। विधायक ने कहा कि जो पैसा दिया गया है, उसकी वसूली नहीं की गई। डीडी ने कहा कि वसूली का कोई नियम नहीं है। जबकि पूर्व में 45 अपात्रों से वसूली के लिए पत्र जारी किया गया था। सदर विधायक अदिति सिंह ने जिला अस्पताल में समुचित इलाज न मिलने का मुद्दा उठाया। यहां आने वाले मरीजों को बिना समुचित इलाज के ही रेफर किया जा रहा है। इस पर सीएमओ कोई जवाब नहीं दे सके। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने इसकी जांच कराने को कहा। सदर विधायक ने पीएम आवास शहरी की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। पुलों की टूटी रेलिंग का मुद्दा उठाया बीस सालों प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने पुलों की टूटी रेलिंग का मामला उठाते हुए इसकी सूची उपलब्ध कराने व सभी की मरम्मत करने को कहा है। छतोह के धरई भुआल गांव में बने एएनएम सेंटर के दिन बहुर जाएंगे। एक सदस्य ने इस मामले को उठाया तो अध्यक्ष इसकी जांच कराकर इसको शुरू कराने को कहा। समापन पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद राहुल गांधी के साथ जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। कहा कि दिशा की बैठक में नियमानुसार ही सवाल उठाए जाएं। अगर कोई भी इससे इतर सवाल किसी भी सदस्य को उठाना हो तो वह अध्यक्ष की अनुमति से ही उठाए। भाई मंत्री जी को दो कप चाय पिलाइए रायबरेली। बैठक के बाद सांसद राहुल गांधी के लिए चाय लायी गई। सांसद राहुल गांधी चाय पीने लगे तो राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अध्यक्ष जी अकेले-अकेले चाय पी जा रही है। इस पर सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अरे भाई मंत्री जी के लिए दो कप चाय लायी जाए। सांसद के कहते ही मंत्री जी के लिए चाय लायी गई। बैठक में एक सदस्य ने बहुत तेज आवाज में एक प्रश्न उठाया तो सभी की चेहरे पर मुस्कान आ गयी। पीडी मनाते रहे पर नहंी माने मनोज दिशा की बैठक का बहिष्कार करके निकले ऊंचाहार विधायक डा. मनोज कुमार को मनाने के लिए पीडी उनके पीछे लगे रहे पर वे नहीं माने। बैठक से विधायक के निकलते ही पीडी भी बैठक छोड़ बाहर आ गए और उनके साथ पत्रकारों के बीच पहुंच और उन्हें पुन बैठक में आने के लिए मनाने लगे। काफी देतर तक उन्होंने प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी तो वे वापस चले गए। डॉक्टर के निधन पर शोक जताने घर पहुंचे राहुल रायबरेली। वरिष्ठ चिकित्सक डा.राजेंद्र शर्मा के निधन की जानकारी होने सांसद राहुल गांधी उनके आवास पहुंचे। मनिका रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया। उनकी पत्नी व फिरोज गांधी डिग्री कालेज की पूर्व प्राचार्य डा. यामिनी शर्मा को ढांढस बंधाया। परिवार को विश्वास दिलाया कि वे व पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।