ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीजायस में ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद को लेकर पुलिस मुस्तैद रही

जायस में ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद को लेकर पुलिस मुस्तैद रही

रायबरेली। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद बना हुआ है। शुक्रवार...

जायस में ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद को लेकर पुलिस मुस्तैद रही
हिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीFri, 20 May 2022 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

रायबरेली। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद बना हुआ है। शुक्रवार को जायस में जुमे की नमाज शांति पूर्वक अदा की गई। इसके चलते पुलिस-प्रशासन दिन भर अलर्ट रहा। एसपी के निर्देश पर जुम्मे की नमाज से पहले एएसपी बीके पांडे थाना प्रभारी के साथ धर्मगुरुओं से वार्ता करने में लगे रहे। शांति पूर्वक जुमे की नमाज सम्पन्न हो इसके लिए नमाज के समय मस्जिदों के बाहर पुलिस मुस्तैद रही।

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इसके चलते जायस कस्बे में भी शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट दिखा। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज शांति पूर्वक अदा हो, इसे लेकर पहले ही अलर्ट घोषित कर दिया गया था। एएसपी बीके पांडे के नेतृत्व वाली टीम नमाज के समय मस्जिदों के बाहर व कस्बे में पुलिस मुस्तैद दिखी, साथ ही बाजार, मोहल्लों और सड़कों पर भ्रमण करती रही। वहीं एसपी के निर्देश पर एएसपी और थाना प्रभारी जुम्मे की नमाज से पहले धर्मगुरुओं, इमाम, मौलानाओं से वार्ता करते रहे। वार्ता के दौरान उनसे शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कराने की अपील की गई थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें