Police File Case Against Four for Assault on Deputy CM s Relative During Janmashtami डिप्टी सीएम के रिश्तेदार से मारपीट में एक गिरफ्तार, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsPolice File Case Against Four for Assault on Deputy CM s Relative During Janmashtami

डिप्टी सीएम के रिश्तेदार से मारपीट में एक गिरफ्तार

Raebareli News - जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव में जन्माष्टमी के दिन डिप्टी सीएम के रिश्तेदार के साथ मारपीट हुई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। तीन अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीMon, 18 Aug 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
डिप्टी सीएम के रिश्तेदार से मारपीट में एक गिरफ्तार

जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव में जन्माष्टमी के दिन हुई थी मारपीट पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया रायबरेली, संवाददाता। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदार के साथ जन्माष्टमी के दिन मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का दबिश दे रही है। जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव के रहने वाले हरिशंकर मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदार हैं। 16 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन डिप्टी सीएम के रिश्तेदार से यहां एक कार्यक्रम था।

कार्यक्रम में शामिल होने प्रतापगढ़ जनपद के पचीसा असोगी के रहने वाले अमित कुमार मौर्य पुत्र विजय कुमार मौर्य अपने भतीजे अनिकेत मौर्य के साथ पिछवारा गांव आए थे। रात करीब 10:30 बजे सामान की खरीदारी करने के लिए सूची गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में कार सवार दबंगों ने डिप्टी सीएम के रिश्तेदार पर जानलेवा हमला करते हुए उनके वाहन में तोड़फोड़ की थी। मारपीट की घटना में अमित कुमार और अनिकेत घायल हो गए। शोरगुल सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच बचाव करके दोनों की जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचते ही मारपीट करने वाले आरोपी भाग गए। पीड़ित अमित कुमार मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने प्रफुल्ल सिंह और कुनाल सिंह निवासी मनीराम ऊंचाहार, शिवांश सिंह निवासी पुरे कछवाह जगतपुर के साथ एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जगतपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रफुल्ल सिंह निवासी मनीराम ऊंचाहार को गिरफ्तार कर लिया है। जगतपुर थाने के प्रभारी पंकज त्यागी का कहना है कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार चल रहे हैं तीन अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।