कल से शुरू होगा पीएम आवास का सर्वे
Raebareli News - रायबरेली में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का चयन एक जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए 362 सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं। पात्र लाभार्थी अब स्वयं आवास प्लस एप पर आवेदन कर सकेंगे। सरकार ने चयन मानकों में...

रायबरेली, संवाददाता। पीएम आवास के लाभार्थियों को अब जल्द ही छत मिल जाएगी। एक जनवरी से लाभार्थियों के चयन के लिए सर्वे शुरू हो जाएगा। इसके लिए 362 सर्वेयर लगाए गए हैं। इसके साथ ही इस बार पात्र लाभार्थी खुद भी आवास प्लस एप पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। पीएम आवास के मानकों में केंद्र सरकार ने कईयों को हटा दिया थ। अब दस मानकों के तहत लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए कई माह पूर्व सभी ग्राम पंचायतों में बैठक कर मानकों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई थी। अब सरकार एक जनवरी से लाभार्थियों का सर्वे शुरू कर दी है। इसके लिए 362 कर्मचारियों को सर्वेयर बनाया गया है। मंगलवार को इनको प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। एक सर्वेयर को तीन से अधिक गांव नहीं दिए गए हैं। इस बार अगर किसी लाभार्थी को सर्वेयर नहीं देखते हैं या फिर गांव की राजनीत का अगर वह शिकार हो तो वह स्वयं आवास प्लस एप में जाकर आवेदन कर सकता है। आयुक्त ग्राम विकास ने भी इसको लेकर जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। इस बाबत मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक जनवरी से सर्वे का काम शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।