ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीमहराजगंज में जाम के झाम में दिनभर जूझते रहे लोग

महराजगंज में जाम के झाम में दिनभर जूझते रहे लोग

महराजगंज। कस्बे में जाम की समस्या अब आम होती जा रही है। रोज-रोज लगने वाले

महराजगंज में जाम के झाम में दिनभर जूझते रहे लोग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीFri, 11 Nov 2022 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। कस्बे में जाम की समस्या अब आम होती जा रही है। रोज-रोज लगने वाले जाम से कस्बावासी सहित मार्ग से गुजरने वाले राहगीर त्रस्त है। शुक्रवार को कस्बे में लगे जाम की वजह से करीब आधे घंटे तक रेंगते रहे वाहन। जाम के समय वाहन सवार, स्कूली बस में सवार बच्चे भूख और प्यास से परेशान रहे। जाम में बाइक सवार वृद्ध मरीज व स्कूली बसें भी फंसी रही। जिम्मेदारों की इसी लापरवाही का खामियाजा राहगीर भुगत रहे हैं।

कस्बे वासियों ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कस्बे की प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटवाते हुए जाम की समस्या से अविलम्ब निजात दिलाई जाए। कस्बे में सड़क के किनारे व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने तथा सड़क की पटरी पर बेतरतीब तरीके से दोपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा किए जाने से कस्बेवासी व राहगीर जाम की समस्या से प्रतिदिन जूझ रहे है। साप्ताहिक बाजार

सोमवार एवं शुक्रवार को जाम की समस्या इस कदर हो जाती है कि लोगं को अपनी बाइक से निकलने में भी पसीने छूटते है। शुक्रवार बाजार के दिन कस्बे में मार्ग पर जाम की समस्या से करीब आधे घंटे तक व्यापारी व वाहन चालक तथा स्कूली बच्चे जूझते रहे। जाम की वजह से लोगों को समय से अपने गंतव्य तक समय से नही पहुंच सके। कस्बे के युवा सपा नेता व पूर्व सभासद सुधीर साहू ने कहा कि कस्बे के प्रमुख स्थानों पर बेतरतीब तरीके से खड़े किए जा रहे वाहनों से खास तौर पर बाजार के दिनों सोमवार व शुक्रवार को जाम लगना आम बात हो गई है। पांच सौ मीटर की दूरी तय करने में कभी कभी आधे घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है। जाम खुलने की आस में वाहन चालक जगह-जगह अपने वाहन को लेकर खड़े रहे। जाम खुलने में राहगीरो को ठंडक में भी पसीना आ गया।

इनसेट

क्या कहते हैं एसडीएम

एसडीएम धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि कस्बे में अगर जाम की समस्या है तो कस्बे वासियों को अतिक्रमण से निजात दिलाया जाएगा। इसके लिए नगर पंचायत और व्यवसाईयों के साथ बैठक करके योजना बनाई जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े