ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीलोग अपना खून सड़क पर नहीं जरूरतमंद को दें

लोग अपना खून सड़क पर नहीं जरूरतमंद को दें

-सड़क पर पड़ा खून किसी के मतलब का नहीं है -चालक अपने वाहन

लोग अपना खून सड़क पर नहीं जरूरतमंद को दें
हिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीFri, 20 May 2022 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

-सड़क पर पड़ा खून किसी के मतलब का नहीं है

-चालक अपने वाहन सड़क पर न खड़ा करें

-ढाबों के सामने खड़े वाहनों का ही नहीं ढाबों का भी होगा चालान

रायबरेली। सड़क के किनारे खुले हुए ढाबों और होटलों के सामने सड़क पर वाहन खड़ा करने पर उनका चालान किया जाएगा। यह कार्यवाई सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है। टक्सर देखा गया है कि स्ड़क के किनारे खड़े वाहनों से भी द़र्घटनांए हो रही हैं। जिनमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ढाबों और होटलों के सामने सड़क पर खड़े वाहनों का चालान संबन्धित थाने की पुलिस भी करेगी। इसके साथ ही ऐसे वाहनों को चालान परिवहन विभाग के अधिकारी भी करेंगे। अगर इस कार्यवाही के बाद भी सड़क पर वाहन खड़े होना बेद नहीं होंगे तो उस ढाबा मालिक का भी चालान यातायात को अवरूद्ध करने की धाराओं में किया जाएगा। जिसमें ढाबा संचालक की गिरफ्तारी भी की जा सकती है। इसके चलते ही गुरूवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लालगंज रोड और प्रयागराज मार्ग पर वाहनों को चालान किया था। इसके बाद शुक्रवार को ढाबों के सामने सड़क पर वाहन कम ही खड़े दिखाई दिए। सड़क सुरक्षा की बैठक से निकले एआरटीओ मनोज सिंह ने कहा कि ढाबों के सामने खड़े वाहनों पर कार्यवाई लगातार की जाएगी। यह कार्य सिर्फ सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही किया जा रहा है। साथ ही उन्होने कहा कि लोग अपना खून जरूर दें लेकिन सड़क पर नहीं अस्पताल में जाकर किसी जरूरत मंद को दें। सड़क पर फैला खून तकलीफ देता है। जबकि अस्पताल में दिया गया खून सूकून देता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें