Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीPeople angry after receiving the notice surrounded the police station

नोटिस मिलने से नाराज लोगों ने थाने का किया घेराव

बछरावां, संवाददाता। कस्बे के दक्षिण चमरिया में बने मकानों को प्रशासन द्वारा खाली कराए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 4 Aug 2024 05:55 PM
share Share

बछरावां, संवाददाता। कस्बे के दक्षिण चमरिया में बने मकानों को प्रशासन द्वारा खाली कराए जाने की नोटिस दी गई है। नोटिस मिलते ही लोग भड़क उठे। नाराज लोगों के साथ धरने पर पूर्व विधायक तथा नगर पंचायत अध्यक्ष भी बैठ गए। नाराज लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जताई और थाने का घेराव भी किया।

कस्बे के वार्ड नंबर एक दक्षिण चमरहिया में तालाब के किनारे एक दर्जन से ज्यादा मकान लगभग चार दशक पहले से बने हुए हैं। इन मकानों में प्रधानमंत्री आवास योजना की कॉलोनी भी बनी हुई हैं। इन आवासों में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह लंबे समय से यहां पर रह रहे हैं और अब प्रशासन द्वारा उन्हें नोटिस जारी करते हुए मकान खाली करने को कहा गया है।

नोटिस मिलते ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सभी ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह तथा पूर्व विधायक रामलाल अकेले भी पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में आपके आवास खाली नहीं कराए जाएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक श्री अकेला के साथ दर्जनों लोगों ने थाने का घेराव किया। पूर्व विधायक ने थानाध्यक्ष से इस पर वार्ता कर पूरे मामले को बताया। विधायक ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाए गए। यहां लोग 40 वर्षों से रह रहे हैं, ऐसे में उन्हें हटाया नहीं जाएगा। इस बाबत थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने

कहा कि उनको सूचना मिली थी कि वहां की पैमाइश हो गई है, लोग कब्जा कर रहे हैं। इसीलिए पुलिस बल भेजा गया था परंतु जब बाद में पता चला कि मामला राजस्व विभाग का है तब वहां से पुलिस बल बुला लिया गया ।उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित मामले का निस्तारण होने पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें