ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीरायबरेली-इमरजेंसी वार्ड से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी,मचा हड़कंप

रायबरेली-इमरजेंसी वार्ड से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी,मचा हड़कंप

रायबरेली। जिला अस्पताल की इमरजेंसी के सामने स्थित वार्ड में मरीजों को भर्ती...

रायबरेली-इमरजेंसी वार्ड से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी,मचा हड़कंप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीTue, 27 Apr 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रायबरेली। जिला अस्पताल की इमरजेंसी के सामने स्थित वार्ड में मरीजों को भर्ती कराने के लिए तीमारदार अस्तपाल के स्टाफ से अभद्रता करते है और जबरन दबाव बनाकर मरीजों को भर्ती करा रहे है। मंगलवार को एक तीमारदार ने मौका पाते ही वार्ड में रखा आक्सीजन सिलेंडर चुरा ले गया है। वार्ड में तीमारदार द्वारा की जा रही अभद्रता और गाली गलौज से परेशान होकर स्टाफ ने काम करने से इंकार करते हुए सीएमएस से न्याय की गुहार लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है। सीएमएस ने मामले में डीएम और एसपी को पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया है।

बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अधिकांश अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं के साथ मरीजों को भर्ती करने प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने रोक लगा दी है। प्राइवेट अस्पतालों के रोक लगाए जाने का एक कारण यह भी है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना जांच करने के संसाधन नहीं है। प्राईवेट अस्पताल के बंद होने के बाद एक फिर से जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों का दबाव बढ़ने लगा है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को भर्ती करके इलाज तो किया तो जा रहा है, लेकिन बढ़ी रही मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल के सभी बेड़ हाउस फुल हो चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें