ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीपंद्रह नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा

पंद्रह नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा

क्रासर: हाईकोर्ट के आदेश पर ब्लाक प्रमुख ऊंचाहार के विरुद्ध पूर्व में दी गई...

पंद्रह नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीFri, 11 Nov 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रासर: हाईकोर्ट के आदेश पर ब्लाक प्रमुख ऊंचाहार के विरुद्ध पूर्व में दी गई नोटिस पर तय की तिथि

2: क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिलाष चंद्र कौशल समेत अन्य सदस्यों ने लगाई थी कोर्ट में गुहार

रायबरेली। ऊंचाहार ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध पंद्रह नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। एसडीएम ऊंचाहार की देखरेख में पूरी प्रक्रिया होगी। वहीं उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में अविश्वास प्रस्ताव के परिणामों को सील बंद लिफाफे में सीलबंद किया जाएगा।

क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिलाष चंद्र कौशल समेत अन्य सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्रार्थना पत्र डीएम को दिया है। डीएम ने इसके बाद बीते 21 अक्टूबर को अविश्वास प्रस्ताव की बैठक पर चर्चा व मतदान के लिए तिथि नियत कर दी थी। इसी बीच शासन से अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शासनादेश आ गया। जिसके बाद बैठक को निरस्त कर दिया गया था। जिलाधिकारी के इस आदेश के विरुद्ध क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिलाष चंद्र कौशल ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उच्च न्यायालय ने डीएम को आदेश दिया था कि अविश्वास प्रस्ताव की बैठक बुलाई जाए। बैठक के परिणामों को सील बंद लिफाफे में रखकर शपथ पत्र के साथ अगली तिथि पर न्यायालय में पेश किया जाए। इस आदेश के परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने पंद्रह नवंबर मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे क्षेत्र पंचायत कार्यालय ऊंचाहार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम ऊंचाहार करेंगे। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के परिणाम को सीलबंद लिफाफे में सुरक्षित करते हुए उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने का आदेश दिया है। डीपीआरओ गिरीश चंद्र ने बताया कि 15 नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक होगी। उच्च न्यायालय के अनुसार पूरी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें