राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारडाला
Raebareli News - कुसंडी गांव में अज्ञात लोगों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने जांच की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग...

खीरों। थाना क्षेत्र के कुसंडी गांव में सादुल्लापुर सड़क के निकट बाग में अज्ञात लोगों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मामले की जांच की है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के कुसंडी गांव से सादुल्लापुर जाने वाली कच्ची सड़क के किनारे कुसंडी निवासी छेडू के खेत के पास बीती रविवार रात लोगों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके पर कुछ लोग दिखे, लेकिन ग्रामीणों को देखकर वह फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के मनीष कुमार की अगुवाई में टीम आई और मौका मुआयना किया। लेकिन अभी तक वन विभाग ने न मुकदमा दर्ज कराया है और न की कानूनी कार्यवाह की है। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटना की जांच की गई है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।