Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीMiddle-aged man 39 s body found in field murder allegation uproar

खेत में मिला अधेड़ का शव, हत्या का आरोप, हंगामा

ऊंचाहार, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले अधेड़ का बीते शनिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 4 Aug 2024 05:55 PM
share Share

ऊंचाहार, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले अधेड़ का बीते शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में शव मिला। मृतक की पत्नी ने गांव के ही रहने वाले पांच लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को शव गांव पहुंचा तो परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। सीओ ने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शव का अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़ गए। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

क्षेत्र के जार्जीगढ़ मजरे खरौली गांव के रहने वाले अधेड़ इंदल निषाद का बीते शनिवार को घर के पास गंगा कटरी में स्थित खेत में शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव के रहने वाले पांच लोगों पर अपहरण के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया। सूचना पाकर मौके पर सीओ सीओ अरुण कुमार नौवहार व कोतवाल अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले रास्ते को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इसमें पुलिस ने सुलह-समझौता कर दिया था। आरोप है कि उन्हीं लोगों ने अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके गले में चोट के निशान भी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की शाम को जब गांव पहुंचा तो एक बार फिर परिजन और ग्रामीण भड़क गए। परिजन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। परिजनों ने हंगामा करते हुए कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। गांव में तनाव को देखते हुए सीओ के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने परिजन और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी नहीं हुए। जबकि सीओ ने मामले में कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया, लेकिन उसके बावजूद नहीं माने। सीओ अरूण कुमार नौहवार ने बताया कि अधेड़ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट जाएगी इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी की ओर से मिली तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इनसेट

मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर

मृतक की पत्नी सुरसती ने बताया कि शनिवार को उसका रास्ते के विवाद में गांव के कुछ लोगों से मारपीट हुई थी। इसमें वह और उसका बेटा राहुल व साहिल घायल हुए थे। सुरसती की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले प्रमोद कुमार, रमाकांत, मुन्नालाल, नीरज, शिवांशु के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

इनसेट

रास्ते को लेकर कई बार चुका है विवाद

मृतक का गांव के रहने वाले कुछ लोगों के बीच काफी समय से रास्ते का विवाद चल रहा था। यह मामला कई बार पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को इस मामले में सुलह समझौता करा दिया था। बीते शुक्रवार को दोंनो पक्षों में फिर विवाद हुआ तो पुलिस ने फिर समझौता करा दिया। शनिवार को रास्ते का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी और दोंनो पक्षों से आठ लोग घायल हो गए थे। वहीं इस मामले में शनिवार की रात ही अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में शव मिला तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें