ठाकुरबीर बाबा की पूजा को उमड़े श्रद्धालु
Raebareli News - अगहन माह के तीसरे मंगलवार को बैस क्षत्रियों के कुलदेवता ठाकुरबीर बाबा की समाधि पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूजा अर्चना के साथ पकवान चढ़ाए गए। यह स्थान तालाब के किनारे है और यहां हर साल विशाल...

सरेनी, संवाददाता। अगहन माह के तीसरे मंगलवार को बैस क्षत्रियों के कुलदेवता ठाकुरबीर बाबा की समाधि पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा अर्चना की और पकवान चढ़ाया। सरेनी ग्राम पंचायत की पूरब दिशा में तालाब के किनारे ठाकुरबीर बाबा की समाधि है। माना जाता हैं कि यहं आदि काल से ही अगहन माह के प्रत्येक मंगलवार को विशाल मेला लगता आ रहा है। यहं न कोई मंदिर है न ही पक्का चबूतरा है। लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भारी तादात देखकर लगता है कि लोगों की आस्थाएं सीमा लांघ चुकी हैं। प्रसाद के तौर पर छोटे मिट्टी के कलश चढ़ाये जाते हैं। मनौती पूरी होने पर मिट्टी के बड़े कलश चढ़ाये जाते हैं।
मान्यता है कि इससे साल भर घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। रानानगर रायबरेली की शशि श्रीवास्तव की ठाकुरबीर बाबा की समाधि पर अटूट आस्था है। इनका मानना है कि ठाकुरबीर बाबा अपने भक्तों की आज भी रक्षा करते हैं। मानपुर के करुणा शंकर बाजपेयी भी ठाकुरबीर बाबा के अनन्य भक्त हैं। वरिष्ठ आल्हा गायक कल्दार सिंह का मानना है कि ठाकुरबीर बाबा की समाधि पर चली आ रही पूजा अर्चना बहुत पुरानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।