ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीजेल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में दी गई जानकारी

जेल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में दी गई जानकारी

रायबरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर...

जेल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में दी गई जानकारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीMon, 24 Jul 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रायबरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार ने शिविर में बन्दियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। जिसके लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। यदि जेल में निरुद्ध किसी बन्दी के पास अधिवक्ता नहीं है तो वह जरिये जेल अधीक्षक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकता है। जिस पर उसे नि:शुल्क अधिवक्ता नामित कर दिया जाएगा। सचिव द्वारा बताया गया कि जेल में निरुद्ध बंदियों को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते है। जागरूकता शिविर में प्रभारी जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल राजकुमार सिंह, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउंसिल जय सिंह यादव, उपकारापाल कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह, पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल व अजय बाजपेई उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें