ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीशिवगढ़ ब्लॉक के आवास खंडहर में तब्दील

शिवगढ़ ब्लॉक के आवास खंडहर में तब्दील

शिवगढ। करीब चार दशक पूर्व ब्लॉक परिसर में बने टाइप टू आवास खंडहर में तब्दील

शिवगढ़ ब्लॉक के आवास खंडहर में तब्दील
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीFri, 11 Nov 2022 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

शिवगढ। करीब चार दशक पूर्व ब्लॉक परिसर में बने टाइप टू आवास खंडहर में तब्दील हो गए हैं। फिर भी इनका प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है और जिम्मेदार मौन हैं। शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है। ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ से लेकर चपरासी तक के रहने के लिए दर्जनों आवास बने हुए हैं। जिनमें से करीब छह टाइप टू आवास पूरे तरह से खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। ककड़ी की तरह फटी सिलेप , उधड़ा प्लास्टर, टूटे दरवाजे और खिड़की जर्जरता की स्वयं गवाही दे रहे हैं। बावजूद इसके जान जोखिम में डाल कर कई ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी इन्ही जर्जर आवासों मे आफिस बनाकर पूरे दिन दर्जनों लोगों के साथ जमे रहते हैं। इन आवासों में ग्राम विकास अधिकारी टोकन लाल, हेमंत कुमार, मोहित सिंह, सतीश कुमार, सुमित कुमार आदि बैठकर अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों का कार्य निपटाते हैं। इन जर्जर आवासों की कभी रिपेयरिंग नहीं करवाई गई। इस बाबत खंड विकास अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि ये आवास निष्प्रोज्य हैं, ग्राम पंचायत अधिकारियों को पंचायत भवन में बैठने के स्पष्ट आदेश हैं फिर भी यदि वे इनके नीचे बैठते हैं तो वे स्वयं रिस्क ले रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें