ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीएचडीएफसी बैंक ने दस क्षय रोगियों को लिया गोद

एचडीएफसी बैंक ने दस क्षय रोगियों को लिया गोद

रायबरेली। क्षय रोगियों को बेहतर इलाज के साथ पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य...

एचडीएफसी बैंक ने दस क्षय रोगियों को लिया गोद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीSat, 21 Jan 2023 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रायबरेली। क्षय रोगियों को बेहतर इलाज के साथ पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र( सीएचसी) महाराजगंज में सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन की उपस्थिति में एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव द्वारा दस क्षय रोगियों को गोद लिया गया, इसके साथ ही उन्हें पोषण पोटली दी गई ।

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि क्षय रोगियों को नियमित दवा के सेवन के साथ संतुलित एवं पौष्टिक आहार का सेवन बहुत जरूरी होता है। गंभीर या मध्यम रूप से कुपोषित या इलाज के दौरान वजन के लगातार कम होने से दवा का शरीर पर सही तरह से असर नहीं होता है।

इस मौके पर एचडीएफसी बैंक के अजय तिवारी ने कहा कि क्षय रोगियों को जब तक इलाज पूरा नहीं हो जाता है तब तक उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर मनीष श्रीवास्तव, वरुण देव, अजय सिंह, कीर्ति शुक्ला, सुनील यादव और अजीत शुक्ला मौजूद रहे ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें