ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीदो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल

दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल

महराजगंज। शनिवार की शाम एसजेएस स्कूल के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर...

दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीSat, 21 Jan 2023 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। शनिवार की शाम एसजेएस स्कूल के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोग घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव के रहने वाले छात्र प्रशांत मौर्य (17) व कस्बा निवासी सोहन (16) की बाइक महराजगंज रायबरेली मार्ग पर एसजेएस विद्यालय के पास पहुंची ही थी कि महराजगंज से रायबरेली की तरफ जा रहे एक ही बाइक पर सवार अमित (35) निवासी हरदासपुर, चकदादर, हरचंदपुर गांव निवासी रामराज (37) और पलिया भदोखर निवासी गोकरन (35) की बाइक से आमने- सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार युवक समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को वहां मौजूद राहगीरों ने सीएचसी पहुंचाया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें