दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल
महराजगंज। शनिवार की शाम एसजेएस स्कूल के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर...

महराजगंज। शनिवार की शाम एसजेएस स्कूल के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोग घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव के रहने वाले छात्र प्रशांत मौर्य (17) व कस्बा निवासी सोहन (16) की बाइक महराजगंज रायबरेली मार्ग पर एसजेएस विद्यालय के पास पहुंची ही थी कि महराजगंज से रायबरेली की तरफ जा रहे एक ही बाइक पर सवार अमित (35) निवासी हरदासपुर, चकदादर, हरचंदपुर गांव निवासी रामराज (37) और पलिया भदोखर निवासी गोकरन (35) की बाइक से आमने- सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार युवक समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को वहां मौजूद राहगीरों ने सीएचसी पहुंचाया गया।
