ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीबेशकीमती जमीन पर किए गए अतिक्रमण को गिराया

बेशकीमती जमीन पर किए गए अतिक्रमण को गिराया

सलोन। नगर पंचायत की कीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके उस पर दुकान

बेशकीमती जमीन पर किए गए अतिक्रमण को गिराया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीSat, 21 Jan 2023 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सलोन। नगर पंचायत की कीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके उस पर दुकान का निर्माण कराया गया था। जिसकी सूचना अधिशासी अधिकारी सलोन ने प्रशासन को दी थी। उनके द्वारा की गई शिकायत पर शनिवार को सलोन प्रशासन ने जेसीबी चलाकर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया।

लखनऊ वाराणसी मार्ग पर स्थित मेन हाइवे के किनारे रोड की बेशकीमती लाखो रुपए की नगर पंचायत की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को नायब तहसील दार ने हटवा दिया। लखनऊ वाराणसी मार्ग स्थित नगर पंचायत की बेशकीमती जमीन गाटा संख्या 287 तहसील रिकॉर्ड में नवीन परती दर्ज है। जिसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। नगर पंचायत सलोन के अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह की शिकायत पर नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव तहसील व नगर पंचायत टीम के साथ शनिवार की शाम को अतिक्रमण वाले स्थल पर पहुंचकर जेसीबी चलवा कर कब्जा हटवाया। इस मामले में नायब तहसीलदार से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 287 तहसील रिकॉर्ड में नवीन परती दर्ज है। जिस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। उस कब्जे को अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में हटवाने की कार्रवाई की गई। इस मौके पर लेखपाल बृजेश तिवारी, सलोन देहात के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू मौर्या, समेत तहसील व नगर पंचायत के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें