न्याय दिलाने को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा
राष्ट्रपति को सम्बोधित कर जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन, कांग्रेस का दावा- विनेश फोगाट को गंदी राजनीति व बदले की भावना के चलते तकनीकी आधार की आड़ में अयोग्य घोषित किया गया।
रायबरेली, संवाददाता। महिला कुश्ती चैम्पियन विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिए जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि महिला कुश्ती चैम्पियन विनेश फोगाट को गंदी राजनीति व बदले की भावना के चलते तकनीकी आधार की आड़ में अयोग्य घोषित किया जाना र्दुभाग्यपूर्ण है। तमाम चुनौतियों से जूझते हुए मोदी सरकार के सिस्टम से लड़ते हुए विपरीत हालातों को हराकर बड़ी सफलता हासिल कर भारतीय खेल जगत का नाम रौशन करते हुए इतिहास रचा था। शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी की यह सफलता मोदी सरकार को रास नहीं आई और पूरा प्रकरण बदले की भावना से प्रेरित है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से विजयशंकर अग्निहोत्री, सईदुल हसन, वीरेन्द्र यादव, राहुल बाजपेयी, अजीत सिंह, राजकुमार दीक्षित, जितेन्द्र पासी, अभय सिंह, मेराजुल हसन फारूकी, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, शैलजा सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।