प्रचार थमा, कल होगा मतदान
महाराजगंज। संवाददाता क्षेत्र के जमुरावा ग्राम पंचायत में छह अगस्त को होने वाले...
महाराजगंज। संवाददाता
क्षेत्र के जमुरावा ग्राम पंचायत में छह अगस्त को होने वाले प्रधान पद के चुनाव का प्रचार रविवार शाम 5बजे समाप्त हो गया। रविवार को छुट्टी में भी पंचायत उपचुनाव को लेकर ब्लॉक में सर गर्मी बनी रही।
रविवार को चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने तहसील सदर एवं आईटीआई संस्थान गोरा बाजार संस्थान से बैलेट पेपर सहित सभी सामग्री प्राप्त किया। एआरओ अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदान से जुड़े कमी ब्लॉक में बैलेट पेपर ग्राम पंचायत के आठ प्रत्याशियों के हिसाब से एडजेस्ट किए गए। ग्राम पंचायत के पांच बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को मतदान केंद्र के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना की जाएंगी। जमुरावां ग्राम पंचायत के प्रधान पद के प्रत्याशियों में जहां एक और प्रधान पद के उम्मीदवार मुन्नीलाल को किताब, विशेषर को कैमरा ,छेदीलाल को कन्नी, हौसिला प्रसाद को कोट, कमलेश कुमार को इमली वही एक ही परिवार के अनुराग कुमार को ओसाता हुआ किसान, अनुराग की पत्नी नीलम को कार तथा अनुराग की मां सुमन देवी को कैरमबोर्ड चुनाव चिन्ह आवंटित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।