Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीA case of dowry harassment has been registered against six people including the husband

पति समेत छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

महाराजगंज। कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव के रहने व ाले रामप्रकाश ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 4 Aug 2024 05:50 PM
share Share

महाराजगंज। कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव के रहने व ाले रामप्रकाश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री सविता की शादी ऊंचाहार क्षेत्र के जवारीपुर गांव के रहने वाले आकाश के साथ किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पुत्री के पति आकाश व ननद कंचन, अचन व काजल के साथ सास अनीता व देवर कमलचंद्र उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देते हैं। पिता का आरोप है कि बेटी की ससुराल वालों ने बीती 26 जुलाई को उसकी बेटी को मारपीट करके घर से भगा दिया। पुलिस ने भुक्तभोगी पुत्री के पिता की तहरीर के आधार पर पति, सास, देवर व ननद के साथ आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्र्ज कर लिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें