ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रायबरेलीरोजगार मेले में 67 अभ्यर्थी हुए चयनित

रोजगार मेले में 67 अभ्यर्थी हुए चयनित

रायबरेली । जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, के संयुक्त तत्वाधान में...

रोजगार मेले में 67 अभ्यर्थी हुए चयनित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रायबरेलीSat, 21 Jan 2023 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रायबरेली । जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तनुजा यादव, सहायक सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व संभावनाओं से परिपूर्ण है। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी।

मेले में 4 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 196 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 67 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया । वर्धमान लिमिटेड द्वारा 48 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।

तनुजा यादव सहायक सेवायोजन अधिकारी-समन्वयक, जिला कौशल विकास व संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े