160 दावा आपत्तियों की सुनवाई व निस्तारण हुआ
ऊंचाहार। नगर पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। जिसको लेकर शुक्रवार को तहसील...

ऊंचाहार। नगर पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। जिसको लेकर शुक्रवार को तहसील सभागार में 160 दावा आपत्तियों की एसडीएम व तहसीलदार द्वारा सुनवाई करते हुए उनका निस्तारण किया गया।
नगर पंचायत चुनाव की अभी तिथियां घोषित नहीं है लेकिन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। नगर पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद दावा आपत्तियों पर विचार करने के लिए एसडीएम ने शुक्रवार को तहसील सभागार में बैठक बुलाई। जिसमें 160 मतदाताओं के नाम पर शिकायतें की गई। जिसमें किसी का नाम दो वार्डों में होने व किसी का नाम ग्राम पंचायत ऊंचाहार देहात, खोजनपुर समेत सीमावर्ती गांव में होने की शिकायत की गई। जिसमें मुख्य रूप से मो. नसीम, ताहिरा बेगम, मो. हसीन, शहजादे आलम, नीले, मो. मूवी, मो. फैजल, कैसर जहां के नाम ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में थी। शिकायत पर एसडीएम आशीष कुमार मिश्र व तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने सभी के नामों पर की गई आपत्तियों पर सिलसिलेवार सुनवाई की। जिसमें सभी नाम ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के वार्ड नंबर 12 में दर्ज पाए गए हैं। इसी तरह अन्य शिकायतों की भी जांच कर उनका निस्तारण किया गया है। एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि लोगों द्वारा की गई दावे आपत्तियों सिलसिलेवार जांच की गई है। जिसमें कुछ मतदाता के नाम दो दो वार्डों में तो कई मतदाताओं के नाम अन्य ग्राम पंचायतों में दर्ज पाए गए हैं। ऐसे में शपथ पत्र लेकर मतदाताओं के एक स्थान से नाम काटते हुए उनकी स्वेक्षा अनुसार दूसरे स्थान पर दर्ज किए जाएंगे।
